UA-160168737-1 Viral News - Corona Virus क्या चिकन या अंडा खाने से फ़ैल सकता है ? - Daily Viral News

Latest

A website for viral news,daily current affairs,economics news,political news,banking news,government job news,government job vacancy news,hindi news,english news,parliament news,rajyasabha news,loksabha news,national news,international news,hindi current affairs,today current affairs,sports news etc.

Monthly Article

Wednesday 11 March 2020

Viral News - Corona Virus क्या चिकन या अंडा खाने से फ़ैल सकता है ?

Viral News - Corona Virus क्या चिकन या अंडा खाने से फ़ैल सकता है ?

Viral News - Corona Virus
Image Source google

कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों के बाद अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "अब तक भारत में कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले केरल,तेलंगाना,जयपुर और दिल्ली में सामने आए हैं।इन लोगों को निगरानी पर रखा गया है।"
                 दुनिया भर में कोरोना के वजह से 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित चीन रहा है।सावधानी बरतते हुए भारत में भी सरकारों ने कुछ कदम उठाये हैं,लेकिन आम लोगों के बीच इस वायरस को लेकर कई सवाल हैं।
                BBC News के एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस ज्यादातर मामलों में -
Viral News - Corona Virus
Image Source-Indiatoday.in

* एक दूसरे को छूने से फैलता है,
*खांसी,बुखार और सांस लेने में दिक्कत कोरोना वायरस कर अहम लक्षण हैं,
*अगर आपको कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो फौरन डॉक्टर को दिखाए,
*भीड़ में जाने से बचे,
*कोरोना वायरस का पता लगने पर मरीजों को छोटे छोटे ग्रुप्स में अलग रखा जाता है,
*कोरोना वायरस 7-8 घण्टे में नष्ट हो जाता है,
*कोरोना वायरस आम तौर पर बच्चों को प्रभावित नहीं करता है,
*जिन लोगों की उम्र 58 साल से ज्यादा होती है,कोरोना का असर ऐसे बुजुर्गों पर ज्यादा होता है,
*गांव दिहात में ऐसे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका कम ही है,ये एक शहरी बीमारी है। हर खांसी-जुकाम को कोरोना मान लेना गलत है।
*मौसम बदलने के साथ ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।


Viral News - Corona Virus क्या चिकन या अंडा खाने से फ़ैल सकता है ?

Viral News - Corona Virus
Image Source-varsha  REcipi

चिकन खाने से कोरोना होने जैसी बातें सच नहीं है।भारत में जैसे खाना पकाया जाता है,उससे किसी वायरस का बच जाने की संभावना कम ही है। चिकन या अंडा खाने से कोई दिक्कत नहीं है ।

गर्मी आने पर कोरोना वायरस कम हो जाएगा। जैसे ही तापमान बढ़ेगा,कोरोना वायरस का असर कम हो जाएगा।

अगर कोरोना से बचाव की बात करें तो तीन स्तरीय मास्क से बचाव किया जा सकता है। आम लोग साधारण सर्जिकल मास्क भी पहन लें तो बेहतर रहेगा।ध्यान ये रखें कि अगर आप आंख-मुँह पर हाथ लगा रहे हैं तो धो कर ही लगाएं।

आखिर में सबसे जरूरी चीज सुरक्षा ही बचाव है।

सोर्स- BBC News Hindi

     
ऐसे  वायरल न्यूज की अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाईक करिये - Daily Viral News

और भी पढ़ें - 250+ Best Motivational Quotes In Hindi
                     बाल की समस्या और घरेलु खान पाएं से इलाज 
                     रोहित वेमुला का मरने से पहले लिखा पात्र 
                      यशपाल की सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानिया 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.